मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जून 2021 (00:39 IST)

भारत में Corona टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ

भारत में Corona टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यहां कहा कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लगाए गए टीकों की कुल संख्या 30,72,46,600 हो गई।

देश में 21 जून से शुरू हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को शाम सात बजे तक टीकों की 54.07 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 साल के आयु वर्ग में गुरुवार को 35,44,209 लोगों को टीके की पहली खुराक और 67,627 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के कुल 7,43,45,835 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 15,70,839 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? भारत ने ओपेक देशों पर बढ़ाया दबाव...