शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat is now infection free
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (18:21 IST)

उत्तराखंड के CM रावत हुए Corona संक्रमण से मुक्त, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

उत्तराखंड के CM रावत हुए Corona संक्रमण से मुक्त, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat is now infection free
देहरादून। पिछले माह कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से पीड़ित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सोशल मीडिया पर स्वयं यह सूचना साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया है, बीते 48 घंटे में 2 बार मेरी कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उन्होंने इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं के वे हृदय से आभारी हैं।

मुख्यमंत्री रावत 22 मार्च को कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे और इस कारण उनका दिल्ली का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया था, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से भेंट करनी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जन्म के साथ ही गड्‍ढे में दफन कर दिया था, दिल दहलाने वाली कहानी है पद्मश्री गुलाबो की...