रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Total lockdown in four Tamil Nadu districts, including Chennai from June 19 to 30
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (18:20 IST)

Covid-19 : चेन्नई सहित तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 जून से पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

Corona Virus
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा और उस दौरान अभी मिल रही रियायतों में कटौती की जाएगी।

यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन चेन्नई और ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्रों में लागू होंगे। ये क्षेत्र तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में पड़ते हैं।
 
उन्होंने कहा कि 12 दिन की अवधि के दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को कुछ तय प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लॉकडाउन 19 से 30 जून तक लागू रहेगा और दोनों रविवार (21 और 28 जून) को पूर्ण बंद लागू किया जाएगा, जिनमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
 
देश में कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 44,661 पर पहुंच गई है तथा 435 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 24,547 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।