गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. sputnik v vaccine russia says initial results from phase 3 trials show 92 percent effectiveness against covid-19
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 नवंबर 2020 (11:14 IST)

जनवरी 2021 तक आ जाएगी Sputnik V, रूस ने किया 92 प्रतिशत असर का दावा

जनवरी 2021 तक आ जाएगी Sputnik V, रूस ने किया 92 प्रतिशत असर का दावा - sputnik v vaccine russia says initial results from phase 3 trials show 92 percent effectiveness against covid-19
मास्को। रूस ने दावा किया है कि Sputnik V के फेज 3 के ट्रायल के शुरुआती नतीजों में COVID-19 के मुकाबले 92 प्रतिशत असर दिखा है। रूस ने अगस्त में दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मंजूरी देकर दुनिया को चौंका दिया था। खबरों के मुताबिक रूस में आपातकालीन अप्रूवल के तहत लोगों को वैक्सीन लगाई जाने लगी है।
वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेलसी रोड्रिग्ज ने कहा कि कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी से लड़ने के लिए रूस का स्पूतनिक वी (Sputnik V) टीका जनवरी 2021 तक मिलने की उम्मीद है।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ परामर्श के दौरान रोड्रिग्ज ने कहा कि हमारे देश के लिए अच्छे परिणाम और खबर हम वेनेजुएला में स्पूतनिक वी टीका के उत्पादन और आपूर्ति जनवरी से शुरू होने की गारंटी देते हैं। वेनेजुएला में स्पूतनिक वी टीके के परीक्षण का तीसरा चरण चल रहा है।
भारत आ गई है पहली खेप : रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत आ गई है। हाल ही में फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज को रूसी कोरोना वैक्सीन के भारत में ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली थी।
भारत में दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज इस वैक्सीन का ट्रायल करने जा रही है। देश में इस वैक्सीन का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल किया जाना है। इसके लिए वैक्सीन की खेप भारत पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें
देश में 4 महीने बाद एक दिन में 31 हजार से कम मामले आए, 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक