मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Russian and Korean hackers targeted Corona vaccine work
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 नवंबर 2020 (01:22 IST)

Corona vaccine पर चल रहे काम को रूसी और कोरियाई हैकरों ने बनाया निशाना

Coronavirus
बोस्टन। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि उसने यह पाया है कि राज्य समर्थित रूसी और उत्तर कोरियाई हैकरों ने अग्रणी दवा कंपनियों तथा टीका अनुसंधानकर्ताओं के बहुमूल्य डेटा को चुराने के प्रयास किए हैं। इसने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा कि हाल के महीनों में किए गए ज्यादातर हमले विफल रहे।

प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने हमले सफल हुए या ये हमले कितने गंभीर थे। अमेरिका सरकार ने आपराधिक आरोपों की घोषणा करते हुए जुलाई में कहा था कि चीन के राज्य समर्थित हैकर टीका निर्माताओं को निशाना बनाते रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हैकरों ने जिन प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर कनाडा, फ्रांस, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोविड-19 संबंधी टीका और दवा अनुसंधान के कार्य से सीधे जुड़े हैं।
कंपनी ने राज्य समर्थित एक हैकर समूह की पहचान ‘फैंसी बीयर’ के रूप में की है जिन्हें रूसी सैन्य एजेंट बताया जा रहा है। दो अन्य की पहचान उत्तर कोरिया के ‘लैजारुस ग्रुप’ और ‘सेरियम’ के रूप में हुई है।(भाषा)