गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. So far, more than 145 crore doses of Corona Vaccine have been given across the country
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जनवरी 2022 (16:42 IST)

देशभर में अब तक Corona Vaccine की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

देशभर में अब तक Corona Vaccine की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई - So far, more than 145 crore doses of Corona Vaccine have been given across the country
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीकों की 22 लाख से अधिक खुराक देने के साथ ही देश में अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकों की संख्या 145.40 करोड़ से अधिक हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने पर यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उसके आंकड़े के अनुसार टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक 18-44 साल के उम्रवर्ग में लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की 50,04,54,035 पहली खुराक और 33,50,59,168 दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक टीकों की 84,54,89,349 पहली और 60,85,62,479 दूसरी खुराक लगाई गई है। उसने कहा,आज भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 145.40 करोड़ के पार चला गया। आज शाम सात बजे तक टीकों की 22 लाख से अधिक यानी 22,56,362 खुराक दी गईं।

उसने कहा कि देश में सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों को कोविड से बचाव के उपाय के तौर पर टीकाकरण अभियान की शीर्षतम स्तर पर लगातार नियमित रूप से समीक्षा एवं निगरानी की जाती है। देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के गंभीर रोगों से लोगों के लिए शुरू हुआ। देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी।(भाषा)