बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बड़ी खबर, केंद्रीय श्रममंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (21:32 IST)

बड़ी खबर, केंद्रीय श्रममंत्री संतोष गंगवार और उनकी पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित

SantoshGangwar
नई दिल्ली। केंद्रीय श्रममंत्री संतोष कुमार गंगवार और उनकी पत्नी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 
हुई है। इनके अलावा बरेली की मीरगंज सीट से विधायक डीसी वर्मा और भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा भी संक्रमण की जद में आ गए हैं। गंगवार के अपर निजी सचिव आलोक माथुर ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री गंगवार की जांच रिपोर्ट सोमवार को आई जिसमें उनके संक्रमित हाने की पुष्टि हुई है।

 
वहीं बरेली स्थित आवास और कैंप कार्यालय से संबंधित लोगों के परीक्षण में उनकी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार और निजी सहायक ललित मोहन अवस्थी संक्रमित पाए गए। श्रममंत्री की पत्नी को दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया है। सौभाग्यवती 5 महीने पहले भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी हैं। उस समय परिवार के 5 अन्य सदस्य भी संक्रमित हुए थे।
 
बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि बरेली जिले के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, रोहिलखंड विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रभारी डॉक्टर ओपी उपाध्याय समेत 12 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित यादव भी संक्रमित हो गए हैं। वह अपने आवास पर क्वारंटाइन में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : कोरोना को काबू में करने के लिए CM उद्धव ठाकरे ने किया 'ब्रेक द चेन' का ऐलान