शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Relief for Kerala as 36 more recover from Covid-19 infection
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (09:17 IST)

कोरोना के खिलाफ केरल तेजी से जीत रहा है जंग, 1 दिन में ठीक हुए 36 संक्रमित मरीज

कोरोना के खिलाफ केरल तेजी से जीत रहा है जंग, 1 दिन में ठीक हुए 36 संक्रमित मरीज - Relief for Kerala as 36 more recover from Covid-19 infection
कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला केरल में आया था। दो हफ्ते पहले तक केरल की गिनती सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में होती थी, लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। रविवार को सिर्फ 2 नए मरीज सामने आए। अच्छी बात यह है कि संक्रमित मरीज भी स्वस्थ हो रहे हैं। रविवार को राज्य में एक हीं दिन में 36 मरीज ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के अनुसार कोरोना वायरस के अब तक 374 मरीज मिले हैं। इनमें से लगभग आधे यानी 179 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं जबकि 2 की मौत हुई है।
 
शैलजा ने कहा कि ठीक हुए 36 रोगियों में से कासरगोड के 28, मलप्पुरम के 6 और कोझिकोड़ तथा इडुक्की जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है। फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 194 रोगियों का इलाज चल रहा है। केरल में कम से कम 179 लोग ठीक हो गए हैं।
 
शैलजा ने कहा कि पथनमथिट्टा में संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से जबकि कन्नूर का निवासी दूसरा व्यक्ति दुबई से लौटा था। राज्य में अबतक 14,989 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।
 
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कहना है कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए और 14 अप्रैल के बाद केंद्र के आदेशानुसार केरल हर प्रतिबंध का पालन करने के लिए तैयार है।