• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Reliance Industries has increased the production of medical oxygen to more than 1000 tonnes per day
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (19:12 IST)

Reliance ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन प्रतिदिन 1000 टन से अधिक बढ़ाया, 24 टैंकर विमानों से मंगवाए

Reliance ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन प्रतिदिन 1000 टन से अधिक बढ़ाया, 24 टैंकर विमानों से मंगवाए - Reliance Industries has increased the production of medical oxygen to more than 1000 tonnes per day
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने जामनगर तेल रिफाइनरी में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 1000 टन से अधिक कर दिया है। आरआईएल ने एक बयान में कहा कि यह ऑक्सीजन कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को मुफ्त में दी जा रही है।

कंपनी ने दावा किया कि रिलायंस आज भारत की करीब 11% मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है और हर 10 में से 1 रोगी को उसके द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन दी जा रही है। रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल, और जेट ईंधन जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं, यहां मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पाद नहीं किया जाता था, लेकिन कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर रिलायंस ने मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया।
बयान में कहा गया कि रिलायंस ने ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रृंखला को पुख्ता करने के लिए सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 24 ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर के (विमानों से) मंगाए हैं, जिससे देश में लिक्विड ऑक्सीजन की कुल परिवहन क्षमता में 500 टन का इजाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि टैंकर एयरलिफ्ट करने में भारतीय वायुसेना का भी सहयोग रहा।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, जब भारत कोविड-19 की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ रहा है, तब मेरे लिए और रिलायंस में हम सभी के लिए, जीवन बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। भारत में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के उत्पादन और परिवहन क्षमताओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, रिलायंस फाउंडेशन में हम मदद की हरसंभव कोशिश करेंगे। हर जीवन अनमोल है। हमारी जामनगर रिफाइनरी और संयंत्र को रातोंरात बदल दिया गया है, ताकि भारत में मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Commentary: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की जानकारी...