मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi targeted the government on the rise of Corona case
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (15:51 IST)

राहुल गांधी ने Corona मामले बढ़ने को लेकर सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने Corona मामले बढ़ने को लेकर सरकार पर साधा निशाना - Rahul Gandhi targeted the government on the rise of Corona case
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस (Corona virus) के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि एक ही चीज बार-बार करके अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन होता है।

उन्होंने एक कथन का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, एक ही चीज बार-बार करना और फिर अलग-अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन है। कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। कोरोनावायरस के मामलों के लिहाज से भारत दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है।(भाषा)