रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pimpri chinchwad one and a half year old omicron patient discharged post recovery 3 years
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (18:24 IST)

Omicron को लेकर बड़ी खबर, डेढ़ साल की बच्ची ने वायरस को आसानी से दी मात

Omicron को लेकर बड़ी खबर, डेढ़ साल की बच्ची ने वायरस को आसानी से दी मात - pimpri chinchwad one and a half year old omicron patient discharged post recovery 3 years
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। 50 से अधिक म्यूटेशन वाला नया वैरिएंट तेजी से फैला। वैज्ञानिक इसकी मारक क्षमता का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 33 मामले सामने आए हैं। ये सभी संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इस बीच बच्चों को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है।
 
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन पीड़ित डेढ़ साल की बच्ची ने आसानी से संक्रमण को मात दे दी है और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी इलाके में इसी वैरिएंट से संक्रमित बच्चे में कोई लक्षण नहीं हैं। 
अधिकारियों के मुताबिक पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) इलाके में संक्रमित पाए गए चार लोगों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है। तीन अन्य व्यस्क हैं, जिनमें 2 पुरुष और एक महिला है। ये सभी भारतीय मूल की महिला और उसकी दो बेटियों के संपर्क में थे, जो नाइजीरिया से आईं थीं और यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थीं।
 
महिला नाइजीरिया से अपने भाई से मिलने आई थी। महिला और उसकी दो बेटियों के अलावा उसका भाई, उसकी दो बेटियां, जिनमें एक डेढ़ साल की है, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने कहा कि पहले मिले 6 ओमिक्रॉन मरीजों में से चार, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल हैं, की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
बिहार : करोड़पति निकला लेबर अफसर, छापेमारी में मिला नोटों से भरा बैग