शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One and a half million people infected with corona in Pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (16:38 IST)

पाक में Corona का कोहराम, 30 मई तक हो सकते हैं डेढ़ लाख संक्रमित

पाक में Corona का कोहराम, 30 मई तक हो सकते हैं डेढ़ लाख संक्रमित - One and a half million people infected with corona in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) (कोविड-19) के संक्रमण से स्थिति धीरे-धीरे विकराल होने लगी है और शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 16,817 और इसके कारण 385 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की जो रिपोर्ट है वह और भयावह है। रिपोर्ट के अनुसार 30 मई तक देश में संक्रमण प्रभावितों का आकड़ा डेढ़ लाख पहुंच सकता है। देश की आज सुबह नौ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में कोरोना वायरस ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। पंजाब में सर्वाधिक संक्रमित 6340 खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा 146 की मृत्यु हो चुकी है।

पंजाब में मरने वालों की संख्या 106 है तो खैबर पख्तूनख्वा में संक्रमित 2627 हैं।सिंध प्रांत की भी बुरी हालत है। यहां 6,053 संक्रमित और 112 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 1,049 संक्रमण की चपेट में हैं और 14 वायरस से जंग हार गए।

राजधानी इस्लामाबाद में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और 343 संक्रमित और चार की मृत्यु हुई है। गिलगित बाल्टिस्तान में 339 वायरस प्रभावित हैं और तीन की जान जा चुकी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 66 मामले हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Ground report नागौर से, Corona के डर से किले में तब्दील राजस्थान का एक गांव