गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron new cases in India
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (12:41 IST)

देश के 7 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, इन 2 स्थानों पर मिले नए मरीज...

देश के 7 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, इन 2 स्थानों पर मिले नए मरीज... - omicron new cases in India
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को आंध्र प्रदेश में एक ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। वहीं चंडीगढ़ में कोरोना के नए स्वरूप का एक मामला सामने आया। इस तरह देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है।
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के ओमाक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। 22 नवंबर को इटली से भारत आए एक व्यक्ति में 1 दिसंबर को कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए थे।
 
इस बीच चंडीगढ़ में भी एक कोविड संक्रमित की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला है। संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

इससे पहले कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। हालांकि सभी मरीजों में हल्के लक्षण पाए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,774 नए मामले, 8464 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए और 306 मरीजों की महामारी की वजह मौत हो गई। 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले- अब बैंक में नहीं डूबेगा आपका पैसा, 1 लाख से ज्यादा डिपोजिटर्स का फंसा पैसा उनके खातों में