शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Scientists warn, big wave of Omicron may come in January
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (23:30 IST)

वैज्ञानिकों की चेतावनी, जनवरी में आ सकती है Omicron की बड़ी लहर

वैज्ञानिकों की चेतावनी, जनवरी में आ सकती है Omicron की बड़ी लहर - Scientists warn, big wave of Omicron may come in January
लंदन। ब्रिटेन में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) से उत्‍पन्‍न संक्रमण की बड़ी लहर का सामना कर सकता है।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अंततः अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा।

नया वैज्ञानिक विश्लेषण ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से जुड़े 448 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के नए स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है।

विश्लेषण से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो अगले साल जनवरी से ब्रिटेन को ओमिक्रॉन से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

अध्ययन से संकेत मिलता है कि ओमिक्रॉन से जुड़े मामलों की संख्या ‘डेल्टा’ स्वरूप से जुड़े मामलों से आगे निकल सकती है। देश में अभी डेल्टा स्वरूप से जुड़े मामलों की अधिकता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
और सस्ता हो सकता है खाने का तेल, गिर सकते हैं 8-10 रुपए दाम