गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ICMR new kit for omicron test
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (11:50 IST)

ICMR ने तैयार की खास किट, मात्र 2 घंटे में हो जाएगी ओमिक्रॉन की पहचान

coronavirus
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों के बीच यह खबर राहत देने वाली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई कोरोना टेस्ट किट तैयार की है। इस किट से महज 2 घंटे में ही ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।
 
दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कुल मिलाकर अबतक 33 मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक इसकी जांच के लिए जो किट बाजार में उपलब्ध है उस किट से ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है।
 
नई किट आने से कोरोना मरीज के ओमिक्रॉन टेस्ट की रिपोर्ट जल्द मिल जाएगा साथ ही सही समय पर ओमिक्रॉन मरीज का इलाज भी शुरू हो सकेगा।
 
उल्लेखनीय है कि ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के तुलना में कहीं ज्यादा संक्रामक है। हालांकि इसके मरीजों कम लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी स्थिति पर स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया की कड़ी नजर है।
 
ये भी पढ़ें
देश के 7 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन, इन 2 स्थानों पर मिले नए मरीज...