गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of people infected with Corona in Maharashtra increased to 1574
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (23:45 IST)

महाराष्ट्र में Corona virus संक्रमितों की संख्या 1574 हुई

महाराष्ट्र में Corona virus संक्रमितों की संख्या 1574 हुई - Number of people infected with Corona in Maharashtra increased to 1574
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 210 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1574 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 210 नए मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं।

हालांकि राज्य सरकार और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आधिकारिक आंकड़ों में अंतर है। बीएमसी ने दिन में बताया था कि 212 नए मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है। विभाग ने बताया कि मुंबई में भर्ती एक मरीज राज्य से बाहर का है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 से ब्रिटेन में एक दिन में सर्वाधिक 980 लोगों की मौत