गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 1000 people died of Corona virus in Turkey
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (23:24 IST)

तुर्की में Corona virus से 1000 से अधिक लोगों की मौत, 4,747 नए मामले सामने आए

तुर्की में Corona virus से 1000 से अधिक लोगों की मौत, 4,747 नए मामले सामने आए - More than 1000 people died of Corona virus in Turkey
अंकारा। तुर्की में 1000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से मारे गये हैं जबकि इस बीमारी के 4,747 नए मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री फाहरेट्टीन कोका ने ट्‍विटर पर यह आंकड़ा साझा किया और बताया कि पिछले 24 घंटे में 98 और लोगों की इस रोग से जान चली गई। इसी के साथ इस महामारी से देश में अबतक 1,006 लोगों की मौत हो गई है।
 
कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही देश में अब तक इस वायरस के कुल 47,029 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Live Update :फ्रांस में 1 दिन में 987 और ब्रिटेन में 980 लोगों की मौत