शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UP public fills 8 crore, 87 lakh rupees in violation of lockdown
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (20:13 IST)

UP की जनता ने भरा Lockdown के उल्लंघन में 8 करोड़, 87 लाख रुपए जुर्माना

UP की जनता ने भरा Lockdown के उल्लंघन में 8 करोड़, 87 लाख रुपए जुर्माना - UP public fills 8 crore, 87 lakh rupees in violation of lockdown
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए योगी सरकार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है और जिसके चलते कड़ाई से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं उन पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई भी कर रहा है। इस कार्रवाई से 8 करोड़, 87 लाख रुपए का जुर्माना भी लोगों से वसूला गया है। साथ ही विधिक कार्रवाई भी की गई है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाने के लिए योगी सरकार कड़ाई से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है, लेकिन उसके बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं उन पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई भी कर रहा है और जिसके चलते सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी तेजी से की जा रही है इस कार्रवाई से 8 करोड़, 87 लाख रुपए का जुर्माना भी लोगों से वसूला गया है। साथ ही विधिक कार्रवाई भी की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन का पालन पुलिस बेहद अच्छे से करा रही है और इस दौरान इन्हीं लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है उनके ऊपर उचित कार्रवाई की गई है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 42,359 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत 13,208 एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।426 लोगों के विरुद्ध ईसी एक्ट में 344 एफआईआर दर्ज की गई हैं।कुल1,39,79,024 गाड़ियों की चेकिंग की गई है।इसमें से 31 लाख गाड़ियों का चालान करते हुए 20,287 गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। 8 करोड़, 87 लाख रुपए चालान के रूप में जमा किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सांस की बीमारी वालों के लिए ज्यादा घातक है Corona