शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of cases of coronavirus infection in Mumbai crosses 90 thousand
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (01:26 IST)

मुंबई में Corona संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के पार, 5,202 लोगों की मौत

Coronavirus
मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
 
निगम के अनुसार शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है। इसके अलावा 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,202 तक पहुंच गई है।
 
बीएमसी ने कहा कि शुक्रवार को 73 रोगियों की मौत के जो मामले सामने आए, उनमें से 54 रोगियों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। निगम के अनुसार शुक्रवार को 2,183 रोगियों को छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 61,934 हो गई है।
 
शहर में रोगियों की ठीक होने की दर 68 प्रतिशत है। मुंबई में अब भी 22,738 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। इसके अलावा 905 नए संदिग्ध रोगियों को शहर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें
Weather Update : उत्तर भारत में उमस भरा रहा मौसम, अरुणाचल प्रदेश में 7 लोगों की मौत