रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Diamond studded masks came on the market
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (08:20 IST)

अब बाजार में आए हीरेजड़ित मास्‍क, जानिए क्‍या है कीमत...

अब बाजार में आए हीरेजड़ित मास्‍क, जानिए क्‍या है कीमत... - Diamond studded masks came on the market
अब तक हमने कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए कपड़े के कई तरह के नए और आकर्षक फेस  मास्‍क के बारे में सुना और देखा है, इसी बीच सोने से बने मास्‍क भी बाजार में आए, लेकिन अब हीरे से जड़ित मास्‍क ने भी बाजार में दस्‍तक दे दी है।

देश में कोरोना काल के दौरान कई तरह के नए और आकर्षक मास्क निकाले जा रहे हैं। जिन्‍हें अब लोग फ़ैशन के तौर पर लेने लगे हैं। इसी बीच बाजार में सोने से बने मास्क को टक्कर देने के लिए हीरे से जड़े मास्क भी आ गए हैं।

खबरों के मुताबिक, गुजरात के सूरत में आभूषणों की दुकान में हीरे जड़ित मास्क बेचे जा रहे हैं। हीरा व्यापारियों ने ये मास्क खासतौर से विवाह के अवसर पर पहनने के लिए बनाए हैं। इन मास्‍कों की क़ीमत 1 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक बताई जा रही है।