शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 400 people from Punjab were involved in Tabligi Jamaat
Written By भाषा
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (10:11 IST)

पंजाब के 400 से ज्यादा लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 6 में हुई संक्रमण की पुष्टि

पंजाब के 400 से ज्यादा लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, 6 में हुई संक्रमण की पुष्टि - More than 400 people from Punjab were involved in Tabligi Jamaat
चंडीगढ़। पंजाब में अधिकारियों ने 422 व्यक्तियों का पता लगाया है जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के कुल 432 लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था और उनमें से 422 का पता लगा लिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों का पता लगाया गया है, उनमें से 350 पंजाब में हैं और उनके नमूने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए एकत्र किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 117 के नमूनों के नतीजे नकारात्मक पाए गए हैं तथा 227 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। (भाषा)