• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 150 countries involved in supply of Coronavirus vaccine
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (13:07 IST)

दुनियाभर में Coronavirus टीके की आपूर्ति में जुटे 150 से अधिक देश

दुनियाभर में Coronavirus टीके की आपूर्ति में जुटे 150 से अधिक देश - More than 150 countries involved in supply of Coronavirus vaccine
लंदन। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संभावित टीके की आपूर्ति दुनिया के सारे देशों में समान रूप से सुनिश्चित करने के मकसद से शुरू किए गए एक अभियान में 70 से अधिक धनवान देश जुड़ गए हैं। अभियान के तहत संपन्न देश अपने नागरिकों के लिए भी अधिक टीकों का भंडार जमा कर सकते हैं।

टीका बनाने के लिए बने गठजोड़ ‘गावी’ ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 75 देशों ने कहा है कि वे कम आय वाले ऐसे 90 अन्य देशों के साथ उसकी नई ‘कोवेक्स फेसिलिटी’ से जुड़ेगे जिन्हें टीके मिलने की आस है।

गावी की पहल से अमीर देश अपने खुद के लिए कोरोनावायरस टीकों की आपूर्ति कर सकते हैं वहीं कुछ टीके अधिक संवेदनशील आबादी वाले देशों के लिए रख सकते हैं।

गावी के सीईओ सेथ बर्कले ने एक बयान में कहा, अनेक देश, चाहे वे अपने लिए टीके खरीदने की क्षमता रखते हों या उन्हें मदद की दरकार हो, उनके लिए इस मिशन का उद्देश्य है कि जरूरी टीके मिलना सुनिश्चित हो तथा इस मामले में वे पिछड़े नहीं।

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए विश्वभर में अनेक टीकों पर अनुसंधान चल रहा है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका जैसे देश टीकों का परीक्षण सफल होने से पहले ही लाखों डोज का ऑर्डर दे चुके हैं।
बर्कले ने माना कि टीकों की खरीद के संबंध में कोई प्रणाली नहीं है लेकिन गावी इस संबंध में संभावित समाधानों की दिशा में काम करने के लिए अमीर देशों से बात करेगा।(भाषा)