• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AIIMS doctor removes safety gear to save Covid-19 patient
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (12:40 IST)

मरीज की जान बचाने एम्स के डॉक्टर ने उतारे सेफ्टी गिअर, खुद की जान को खतरे में डाला

मरीज की जान बचाने एम्स के डॉक्टर ने उतारे सेफ्टी गिअर, खुद की जान को खतरे में डाला - AIIMS doctor removes safety gear to save Covid-19 patient
नई दिल्ली। कोरोना काल में एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर जाहिद अब्दुल मजीद ने मरीज की जान बचाने के लिए खुद की जान को खतरे में डाल दिया। 
 
द हिंदू में छपी एक खबर के अनुसार, एम्स में कोरोनावायरस से संक्रमित एक मरीज को शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस में उस मरीज का ऑक्सीजन पाइप निकल गया।
 
डॉक्टर जाहिद ने पीपीई किट पहनी हुई थी। साथ ही चश्मा भी लगाया हुआ था, लेकिन इस चश्में से ऑक्सीजन के पाइप को ठीक से नहीं देखा जा सकता था। चश्मे हटाकर पाइप फिट करते वक्त सांस के जरिए आने वाले कण आंख में जाने का खतरा था।
 
बहरहाल मरीज की नाजुक हालत देखकर डॉक्टर ने तुरंत सुरक्षा उपकरण को निकालकर ऑक्सीजन पाइप को मरीज को लगाया और उसकी जान बचाई।
 
डॉक्टर ने कहा कि मेरे पिता ने कहा था कि अगर मैं कोविड-19 से मर भी जाऊं तो वे दुखी नहीं होंगे क्योंकि मैने एक मरीज की जान बचाई।
 
डॉक्टर ने इसके बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट आने तक खुद को क्वारंटाइन कर लिया।
 
 
ये भी पढ़ें
गुना में दलित किसान पर पुलिस बर्बरता की तस्वीरों पर चौतरफा घिरी शिवराज सरकार, राहुल बोले ‘हमारी लड़ाई इसी सोच अन्याय के खिलाफ’