मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले, 606 की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (11:31 IST)

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले, 606 की मौत

Coronavirus | पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले, 606 की मौत
नई दिल्ली। भारत में पहली बार 1 दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ गुरुवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए। इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्रप्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तरप्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और 9 लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई है।
 
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले, 606 की मौत पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,695 नए मामले, 606 की मौत पंजाब में 8 लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा में 7, असम और बिहार में 6-6, राजस्थान में 5, ओडिशा और पुडुचेरी में 3-3, झारखंड में 2 जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सपा नेता घूरा राम का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन