• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सपा नेता घूरा राम का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (11:50 IST)

सपा नेता घूरा राम का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन

Covid 19
बलिया (उप्र)। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की गुरुवार तड़के कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई। घूरा राम के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के 4 बजे उनके पिता का लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे।
उन्होंने बताया कि घूरा राम को गत 14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आई जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
 
उन्होंने बताया कि कल से कफ व रक्तचाप की परेशानी बढ़ी और उनकी हालत बिगड़ गई थी। बसपा संस्थापक कांशीराम के विश्वस्त सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993, 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहे। हाल ही में वे सपा में शामिल हो गए थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में अब कोविड 19 से जुड़े आंकड़े सीडीसी नहीं करेगा एकत्रित