शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ministers and 3 bjp mlas infected with coronavirus in assam
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2020 (07:10 IST)

असम : मंत्री और BJP के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव, बिना बताए अस्पताल में भर्ती, 20 विधायक हो चुके हैं संक्रमित

असम : मंत्री और BJP के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव, बिना बताए अस्पताल में भर्ती, 20 विधायक हो चुके हैं संक्रमित - ministers and 3 bjp mlas infected with coronavirus in assam
गुवाहाटी। असम पहाड़ी क्षेत्र विकास मंत्री सुम रोंगहांग और भाजपा के 3 विधायकों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रोंगहांग भाजपा नीत राज्य में वायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 20 विधायक संक्रमित हुए हैं।
खान और खनिज मंत्री, रोंगहांग के 25 अगस्त को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अपने कार्यालय में किसी को इस बारे में बताए बिना वे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
 
एक अधिकारी ने कहा कि उनकी इस हरकत की तीखी आलोचना की जा रही है क्योंकि इन चीजों को छिपाया नहीं जाना चाहिए। दुर्भाग्य से, उनके ड्राइवर और एक पीएसओ भी संक्रमित हो गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Unlock 4 : 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी जा सकेंगे स्कूल, यह होगा नया नियम