शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मायावती बोलीं, कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी लागू हों
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (12:34 IST)

मायावती बोलीं, कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी लागू हों

Mayawati | मायावती बोलीं, कोरोना पीड़ितों के लिए सरकार के प्रयास जमीनी हकीकत में भी लागू हों
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्‍तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जमीनी हकीकत में भी समय से लागू करने की सोमवार को मांग की।

 
बसपा प्रमुख ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं से अपने सामर्थ्य के अनुसार कोरोना पीड़ितों की मदद का आह्वान किया। मायावती ट्वीट किया कि केंद्र व उत्‍तरप्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन व दवा आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए हैं, वह अच्छी बात है लेकिन ये सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए। बसपा की यही मांग है।

 
सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में बसपा के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोविड पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें, लेकिन इस दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से पालन करें। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Oxygen: घर पर ही जानिए ऑक्‍सीजन का कौनसा ‘लेवल’ है खतरे की घंटी