शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. marriage in flying plane dgca de rosters spicejet crew as couple gets married on board flight
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 मई 2021 (20:17 IST)

हवा में शादी ने बढ़ाई मुश्किल!, Corona Guidelines की उड़ी धज्जियां, DGCA ने लिया यह एक्शन

हवा में शादी ने बढ़ाई मुश्किल!, Corona Guidelines की उड़ी धज्जियां, DGCA ने लिया यह एक्शन - marriage in flying plane dgca de rosters spicejet crew as couple gets married on board flight
नई दिल्ली। रविवार को आसमान में स्पाईसजेट की चार्टर्ड उड़ान में मेहमानों एवं रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक शादी रचाई गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं। अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक्शन लिया है। इससे शादी में शामिल मेहमानों की मुसीबत भी बढ़ सकती है।
 
रविवार की सुबह यह चार्टर्ड उड़ान मदुरै हवाई अड्डे से रवाना हुई और करीब 2 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद फिर लौट आयी। विमान में 160 लोग सवार थे। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में आपस में दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कराने को लेकर उड़ान के चालक दल को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि स्पाईसजेट को उन लोगों के विरुद्ध संबंधित अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने उड़ान में आपस में दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच करने के बाद डीजीसीए ‘कड़ी कार्रवाई करेगा।’
सोमवार को सोशल मीडिया पर विमान में हुई इस शादी की तस्वीरें वायरल हो गईं और उसके वीडियो सामने आए। उनमें दिख रहा है कि जब दुल्हा-दुल्हन की शादी हो रही है तब मेहमान एक-दूसरे के बहुत नजदीक खड़े हैं। 
 
इस संबंध में पूछे जाने पर स्पाईसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाईसजेट बोइंग 737 को शादी के बाद मेहमानों हवाई सैर कराने के लिए एक ट्रैवल एजेंट ने बुक कराया था। ग्राहक को कोविड दिशा-निर्देशों के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया गया था और उड़ान के दौरान उन्हें किसी भी गतिविधि के लिए मना किया गया था। शादी में आए मेहमानों को हवाई सैर कराने के लिए ही इस उड़ान की मंजूरी दी गई थी। 

प्रवक्ता ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने और नियमों की याद दिलाने के बावजूद यात्रियों ने दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया इसलिए एयरलाइन नियमों के मुताबिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें
महामारी से मुक्ति दिलाएंगी 'कोरोना देवी', लोगों ने मंदिर में की 'विशेष पूजा'