मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Manohar lal Khattar extends lockdown in haryana
Written By
Last Updated : रविवार, 30 मई 2021 (11:57 IST)

हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दोपहर 3 बजे तक इस फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें

हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दोपहर 3 बजे तक इस फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें - Manohar lal Khattar extends lockdown in haryana
चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान दुकानें ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी।
सीएम खट्टर ने कहा कि हमने कोविड लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। दुकानदारों को ऑड ईवन का पालन करना होगा।
 
उन्होंने कहा कि राज्य में 15 जून तक शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के माध्यम से दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
खौफनाक, कनाडा के एक स्कूल में मिले 215 बच्चों के शव