हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, दोपहर 3 बजे तक इस फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें
चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान दुकानें ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी।
सीएम खट्टर ने कहा कि हमने कोविड लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। दुकानदारों को ऑड ईवन का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में 15 जून तक शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहायता 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के माध्यम से दी जाएगी।