महाराष्ट्र में कोरोना के 150 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 1000 के पार
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से अब तक 64 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है, जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गई है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में 3-3, ठाणे और बुल्ढाणा में 2-2 और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में 1-1 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।