शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajesh Tope
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (20:00 IST)

महाराष्ट्र ने मांगी हर माह Covid टीकों की 3 करोड़ खुराक

महाराष्ट्र ने मांगी हर माह Covid टीकों की 3 करोड़ खुराक | Rajesh Tope
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से कोरोनावायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य को प्रतिमाह कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम 3 करोड़ खुराक देने को कहा गया है।

 
सदन में प्रस्ताव पेश करने वाले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य का तंत्र रोजाना 10 लाख लोगों को टीका लगा सकता है, बशर्ते टीके की खुराकें उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इस संख्या से हम अगले दो माह में 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं। आर्थिक बहाली के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाना जरूरी है।
 
मंत्री ने कहा कि केंद्र ने टीके की अब तक 2,84,39,060 खुराक दी हैं और राज्य सरकार ने 25,10,730 खुराक खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,43,82,583 टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ने अब तक कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए 4.25 नमूनों की जांच की है जिनमें से 61 लाख नमूने संक्रमित मिले हैं जबकि 1.23 लाख रोगियों ने वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। मंत्री ने कहा कि कोविड के आने के डेढ़ साल बाद राज्य में फिलहाल 1.23 लाख रोगी संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।

 
टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र (कोविड-19) संक्रमण, मृत्यु और सक्रिय मामलों की संख्या में राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है। राज्य में कोरोनावायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के 21 मामले हैं और 5500 मामले म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के हैं। यह गंभीर स्थिति है। कांग्रेस सदस्य पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र पर मुनाफाखोरी को लेकर हमला किया और कहा कि पूरे देश के लिए टीकों का एक ही ऑर्डर होना चाहिए।

 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनाफाखोरी के लिए कौन जिम्मेदार है? किसी अन्य देश ने ऐसा नहीं किया है जहां लोगों को (कोविड-19 टीके की) प्रति खुराक के लिए 1,200 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। राज्य और नगरपालिकों से टीका खरीदने को कहने के बजाय केंद्र सरकार को पूरे देश के लिए एक ऑर्डर के जरिए टीकों को खरीदना चाहिए और फिर उन्हें बेचना या वितरित करना चाहिए। चव्हाण ने कहा की टीके की करोड़ों खुराकों को तब निर्यात कर दिया गया, जब हमें उन्हें अपने लोगों के लिए रखना चाहिए था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
JEE Mains परीक्षा 20 जुलाई से, Corona के चलते सेंटर बढ़ाए