• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sputnik-5 trial begins in Moscow
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जुलाई 2021 (22:29 IST)

COVID-19 : मास्को में 12 से 17 साल के बच्चों में स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू

COVID-19 : मास्को में 12 से 17 साल के बच्चों में स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू - Sputnik-5 trial begins in Moscow
मास्को। मास्को में 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के रूसी टीके स्पूतनिक-5 का परीक्षण शुरू हो गया है।

मास्को की उप मेयर एनस्तासिया रकोवा ने बताया कि अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुए और पूरी तरह से स्वस्थ 100 स्वयं सेवकों को इस परीक्षण में शामिल किया गया है। रकोवा ने बताया कि वयस्कों के मुकाबले बच्चों को स्पूतनिक-5 की छोटी खुराक दी जाएगी।

रूस में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि और टीकाकरण को बढ़ाने की मांग की पृष्ठभूमि में बच्चों पर यह परीक्षण किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह तक करीब 2.3 करोड़ लोगों (देश की करीब 15 प्रतिशत आबादी) को टीका लगा था।(भाषा)