बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indonesian hospitals struggle to keep up with oxygen demands in light of Delta variant
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जुलाई 2021 (21:49 IST)

इंडोनेशिया में Delta variant का कहर, ऑक्सीजन की कमी से मरीज तोड़ रहे हैं दम

इंडोनेशिया में  Delta variant का कहर, ऑक्सीजन की कमी से मरीज तोड़ रहे हैं दम - Indonesian hospitals struggle to keep up with oxygen demands in light of Delta variant
जकार्ता। भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मच गया था। अब डेल्टा वैरिएंट के कारण इंडो‍नेशिया में स्थिति भयानक हो गई है। यहां भी ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन नहीं मिलने से शनिवार को 63 लोगों की जान चली गई थी। 
इंडोनेशिया के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले सप्‍ताह से ही देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। जॉन हॉ‍पकिंस कोरोनावायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार देश में पिछले सप्‍ताह 3298 रिकॉर्ड मौत हुई है।
 
सोमवार को इंडोनेशिया में कोरोना के 29,745 नए मामलों और 558 नई मौतों दर्ज की गई। जावा में डेल्‍टा वेरिएंट के बढ़ते खतरे ने भी चिंता बढ़ा दी है। ऑक्‍सीजन की कमी के कारण इसके दामों में भी जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिली है। 
 
ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई में आई गिरावट के कारण इसकी कीमत भी दोगुनी हो गई है। जकार्ता में सरकार की तरफ से बताया गया है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक होने वाले अंतिम संस्‍कार की संख्‍या में तेजी आई है।
शनिवार को 392 लोगों का अंतिम संस्‍कार किया गया था। जावा में हालात को देखते हुए हेल्‍थ इमरजेंसी का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने स्कूल को बनाया निशाना, 140 छात्रों को किया अगवा