मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delta variant, coronavirus, corona, Johnson and Johnson
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (12:23 IST)

क्‍या ‘सिंगल डोज’ से रुकेगा डेल्‍टा वेरिएंट, क्‍या है इस कंपनी का दावा?

क्‍या ‘सिंगल डोज’ से रुकेगा डेल्‍टा वेरिएंट, क्‍या है इस कंपनी का दावा? - Delta variant, coronavirus, corona, Johnson and Johnson
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। फि‍र से कई देश लॉकडाउन की तरफ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वेरिएंट पर वैक्सीन भी असर नहीं करती है। हालांकि राहत की खबर यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में असरदार है। कंपनी ने कहा है कि इसका सिंगल डोज ही कोरोना के डेल्टा वेरिएंट और अन्य वेरिएं पर असरदार है।

अमेरिका आधारित कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इसकी कोविड -19 वैक्सीन लेने वाले लोगों ने डेल्टा सहित सभी वेरिएंट के खिलाफ कम से कम आठ महीने के दौरान मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी पैदा की हैं। कंपनी ने कहा कि इसका टीका वायरस पर 85 प्रतिशत प्रभावी है और यह अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और वायरस से होने वाली मौतों को रोकने में भी मदद कर सकता है।

जॉनसन एंड जॉनसन के अनुसंधान प्रमुख मथाई मैमेन ने कहा, हमारा आठ महीनों तक किए गए अध्‍ययन के मुताबि‍क जॉनसन एंड जॉनस का सिंगल डोज टीका शरीर में मजबूत न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है, जो आगे जाकर कम नहीं होती है।

जॉनसन एंड जॉनसन का दावा है कि उसकी सिंगल डोज वाली वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में असरदार है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन इस वेरिएंट और दूसरे प्रचलित वेरिएंट के खिलाफ मजबूती से लगातार लड़ती है। कंपनी के अनुसार,  इसने वैक्सीन लेने के 29 दिनों के भीतर डेल्टा वेरिएंट को बेअसर किया है।

बता दें कि दुनिया की परेशानी बन रहा डेल्टा वेरिएंट भारत में भी तबाही मचा रहा है और यूके, अमेरिकी समेत कई देशों में इसका खतरा देखा जा सकता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, आने वाले हफ्तों में डेल्टा वैरिएंट के अमेरिका में चिंता का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़ें
केसी त्यागी बोले कि कृषि बिल कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं जिसमें संशोधन न हो सके