• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh: BJP MLA Divyaraj Singh again positive after recovering from Corona
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (13:11 IST)

मध्यप्रदेश का पहला केस: कोरोना से ठीक होने के बाद भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह फिर पॉजिटिव

जून में कोरोना से संक्रमित हुए थे विधायक दिव्यराज सिंह

मध्यप्रदेश का पहला केस: कोरोना से ठीक होने के बाद भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह फिर पॉजिटिव - Madhya Pradesh: BJP MLA Divyaraj Singh again positive after recovering from Corona
में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मरीज के दोबारा कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। रीवा जिले के सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के युवा विधायक दिव्यराज करीब 2 महीने पहले (28 जून) को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे तब वह अस्पताल में इलाज के दौरान पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आए थे। 
 
करीब दो महीने बाद बाद एक बार फिर शुक्रवार को दिव्यराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। भाजपा विधायक ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि वह पिछले 10 दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे और गुरुवार देर रात उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक बार कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने का प्रदेश में यह पहला केस है। देश में पहली बार बंगलुरु की 27 साल की एक महिला भी कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद फिर से संक्रमण की चपेट में आ चुकी है।
 
कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज का फिर से कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का पहला मामला हांगकांग ने सामने आया था। यहां एक व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के चार महीने बाद फिर संक्रमण की चपेट में आ गया था।
 
आमतौर पर यह माना जाता है कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पीड़ित मरीज के शरीर में इम्युनिटी डेवलप हो जाती है और वह प्लाज्मा डोनेट कर अन्य पीड़ित मरीजों की मदद कर सकता है। वहीं दूसरी ओर आईसीएमआर का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कोरोना वायरस के मामले में कितने दिनों तक इम्युनिटी शरीर में बनी रहती है।