मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. made in india covid-19 vaccines better than pfizer moderna adar poonawalla
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (17:10 IST)

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ज्यादा असरदार, अदार पूनावाला का दावा- तीसरे डोज के बाद भी संक्रमण का खतरा

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ज्यादा असरदार, अदार पूनावाला का दावा- तीसरे डोज के बाद भी संक्रमण का खतरा - made in india covid-19 vaccines better than pfizer moderna adar poonawalla
कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच भारतीय सीरम संस्थान (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोरोनावायरस की 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना जैसी एमआरएनए टीकों के मुकाबले अधिक असरदार है।

खबरों के मुताबिक पूनावाला ने कहा कि यह अच्छा है कि फाइजर और मॉडर्ना जैसे टीकों को भारत में नहीं लाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशओं में लोग दूसरी और तीसरी बूस्टर खुराक ले चुके हैं और फिर भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन, भारत में हमारे टीकों ने अच्छी सुरक्षा दी है।

पूनावाला ने कहा कि हमने अब तक 80 से ज्यादा देशों और 10 करोड़ कोविशील्ड डोज का निर्यात किया है, लेकिन अब घटते मामलों के कारण कोविड वैक्सीन की मांग कम हो गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ देशों में जहां mRNA वैक्सीन दी गई थी, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन देशों में मामले सामने आए थे क्योंकि वे वायरल संक्रमण के खिलाफ अच्छी सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
UGC NET Exam : कब होगी यूजीसी नेट 2022 एग्जाम, जानिए