अवनीश कुमार|
Last Updated:
गुरुवार, 27 मई 2021 (16:48 IST)
वेबसाइट पर उपलब्ध हैं महत्वपूर्ण जानकारियां :
कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की विशेष पहल से जनपद के कुछ छात्रों ने www.kanpurdehat.in वेबसाइट तैयार की थी।वेबसाइट में कोविड अस्पतालों में बेड उपलब्धता, ऑक्सीजन उपलब्धता, जांच केन्द्र, वैक्सीनेशन सेंटर, टेलीमेडिसिन व जिले के हेल्पलाइन नम्बर, ग्राम पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समितियों की सूची सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं।साथ ही वेबसाइट में रक्त व प्लाज्मा के लिए हेल्पडेस्क मौजूद है।
जिसके माध्यम से रक्तदान और आवश्यकता पड़ने पर रक्त या प्लाज्मा के लिए अनुरोध भी डाला जा सकता है।कानपुर देहात में वेबसाइट से क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत मिल रही है। स्वास्थ संबंधी व अन्य जानकारियों को पाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।
क्या बोलीं सीडीओ कानपुर देहात :
क्या बोला छात्र :छात्र आयुष त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें पहले वेबसाइट हेतु जरूरी डाटा एकत्रित करने में बहुत समस्या आ रही थी।वेबसाइट हेतु सीडीओ मैडम द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा व मार्गदर्शन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब वेबसाइट का संचालन भी बेहतर हो पा रहा है और कमांड सेंटर के साथ समन्वय से वेबसाइट के माध्यम से अनुरोध डालने वाले लोगों की मदद भी हो रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वेबसाइट बनाने वाले छात्रों के साथ जिले के कोविड कमांड सेंटर में बैठक का आयोजन किया था।सीडीओ कानपुर देहात ने छात्रों को वेबसाइट हेतु आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई थीं।साथ ही उन्होंने वेबसाइट को और लाभकारी बनाने हेतु कुछ निर्देश भी दिए थे। छात्रों ने सीडीओ के मार्गदर्शन में वेबसाइट को अपडेट करते हुए उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां और जोड़ी हैं।