• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जयशंकर बोले, कोरोना काल में पीएम के निर्देश पर उठाए कदमों से भारत का कद हुआ ऊंचा
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (15:05 IST)

जयशंकर बोले, कोरोना काल में पीएम के निर्देश पर उठाए कदमों से भारत का कद हुआ ऊंचा

s.Jaishankar
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौती के दौर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरी मित्रता को लेकर जो कदम उठाए, उससे भारत का विश्व में कद ऊंचा हुआ है और देश के प्रति सद्भाव की भावना निर्मित हुई।
राज्यसभा में भारत की वैक्सीन मैत्री के संदर्भ में पहल पर एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस दौरान विश्व ने ना सिर्फ भारत की लोक केंद्रित कूटनीति और नि:स्वार्थ सेवा भाव को देखा बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को लेकर उसकी क्षमता का भी पता लगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत में टीके की उपलब्धता और घरेलू मांगों का आकलन करने के बाद 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के अनुरूप अब तक 72 देशों को कोविड-19 रोधी टीका उपलब्ध कराया गया है और कोरोना काल में दवाई से लेकर मास्क और पीपीई किट तक कई राष्ट्रों को मुहैया कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब टीवी में इस्तेमाल कर सकेंगे JioPages, देख सकेंगे 10,000 वीडियो, जानिए कैसे करें डाउनलोड...