शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indias cumulative Covid vaccination coverage crosses 60 cr-mark: Health Minister Mansukh Mandaviya
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (21:45 IST)

Covid Vaccination Drive : भारत में कोरोना टीके की अब तक 60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं : सरकार

Covid Vaccination Drive : भारत में कोरोना टीके की अब तक 60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं : सरकार - Indias cumulative Covid vaccination coverage crosses 60 cr-mark: Health Minister Mansukh Mandaviya
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।
 
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार किया। सभी को बधाई!’
 
मंत्री ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे।
 
मांडविया ने बताया कि देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे जबकि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे।
 
देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों (HCW) को टीका लगाया गया था और 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था।
कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था। देश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था।
 
सरकार ने फिर 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब कांग्रेस के घमासान पर हरीश रावत बोले- यह कोई बगावत नहीं...