मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala Coronavirus Update
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 23 अगस्त 2021 (23:49 IST)

केरल में Corona के 13383 नए मामले, 90 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 13,383 नए मामले सामने आए और 90 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,27,688 और मृतकों की संख्या बढ़कर 19,584 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली।

विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार से 21,942 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर  36,53,008 हो गई, वहीं 1,54,563 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,828 नए मामले त्रिशूर जिले से सामने आए हैं। इसके बाद कोझिकोड से 1,633, एर्नाकुलम से 1,566, पलक्कड से 1,503, मलाप्पुरम से 1,497 और कोल्लम से 1,103 मामले सामने आए। विज्ञप्ति में बताया गया कि नए संक्रमित मरीजों में 81 स्वास्थ्य कर्मी हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में Corona के 1151 नए मामले, 10 और मरीजों की मौत