मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Becomes 3rd Nation After US, Brazil To Cross 3 Lakh Covid Deaths
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (00:17 IST)

Coronavirus in India : देश में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा मौतें, अमेरिका-ब्राजील के बाद तीसरा देश बना भारत

Coronavirus in India : देश में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा मौतें, अमेरिका-ब्राजील के बाद तीसरा देश बना भारत - India Becomes 3rd Nation After US, Brazil To Cross 3 Lakh Covid Deaths
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस की पहली लहर ने तो उतनी तबाही नहीं मचाई, लेकिन महामारी की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण की रफ्तार भले कम हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी भयावह हैं। जानलेवा वायरस संक्रमण के चलते मौतों के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर आ गया है। इससे पहले अमेरिका और ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2,99,266 लोगों की वायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसमें अगर राज्यों से आए ताज़ा आंकड़ों को जोड़ लें तो ये संख्या 3 लाख के पार पहुंच जाएगी। 23 मई की शाम को राज्यों की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 594, दिल्ली में 189, राजस्थान में 113, पुडुचेरी में 34 और छत्तीसगढ़ में 92 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक महामारी से देश में अब तक 2,99,266 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिन राज्यों में कोरोना के चलते सबसे ज्यादा जानें गई हैं, उनमें महाराष्ट्र (87,300), कर्नाटक (24,658), दिल्ली (23,013), तमिलनाडु (20,046), उत्तरप्रदेश (18,978), पश्चिम बंगाल (14,208), पंजाब (13,089) और छत्तीसगढ़ (12,494) प्रमुख हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों में 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार थे।
राज्यों ने बढ़ाई पाबंदियां : दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पुडुचेरी में रविवार को लॉकडाउन  बढ़ाया गया, जबकि कई राज्यों में कोविड-19 के कारण पहले से ही मई के अंत तक के लिए पाबंदियां  लगी हुई हैं ताकि महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण को रोका जा सके।

राज्यों में ये पाबंदियां- 
दिल्ली में 19 अप्रैल से 31 मई तक लॉकडाउन है।
हरियाणा में तीन मई से लॉकडाउन जारी था जिसे बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने सप्ताहांत कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है।
पंजाब में कोविड-19 से जुड़े सप्ताहांत कर्फ्यू एवं रात्रि कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आंशिक कर्फ्यू को 31 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है।
बिहार में चार मई को 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था जिसे बढ़ाकर 25 मई तक किया गया है।
झारखंड में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 27 मई तक बढ़ाया गया है।
ओडिशा में एक जून तक लॉकडाउन है।
पश्चिम बंगाल ने 16 मई से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।
राजस्थान में आठ जून तक लॉकडाउन है।
मध्यप्रदेश ने कोरोना कर्फ्यू को राज्य के सभी 52 जिलों में 31 मई तक अलग-अलग समय के लिए बढ़ाया है।
गुजरात में 28 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। बहरहाल, दिन के समय पाबंदियों में ढील दी गई है और सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक दुकानों, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य व्यावसायिक गतविधियों को इजाजत है।
छत्तीसगढ़ में 31 मई तक लॉकडाउन है।
केरल में पूर्ण लॉकडाउन 23 मई को समाप्त हो रहा था जिसे 30 मई तक बढ़ाया गया है।
तमिलनाडु में लॉकडाउन 24 मई को खत्म हो रहा था जिसे एक और हफ्ते बढ़ाया गया है।
पुडुचेरी ने 31 मई तक लॉकडाउन लगाया है।
कर्नाटक ने 24 मई से सात जून तक लॉकडाउन में विस्तार किया है।
तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन है।
आंध्रप्रदेश ने 31 मई तक कर्फ्यू का विस्तार किया है।
गोवा में 31 मई तक कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की तरह पाबंदयों को एक जून तक बढ़ाया गया है।
असम में सभी कार्यालय,धार्मिक स्थल और साप्ताहिक बाजार शहरी एवं कस्बाई इलाकों में 12 मई से 15 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए गए थे।
नगालैंड में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है।
मिजोरम में लॉकडाउन 31 मई तक आइजल एवं अन्य जिलाा मुख्यालयों में बढ़ाया गया है।
अरूणाचल प्रदेश के कई इलाकों में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन है।
मणिपुर के सात जिलों में 28 मई तक कर्फ्यू है।
मेघालय के सबसे बुरी तरह प्रभावित ईस्ट खासी हिल्स जिले में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
त्रिपुरा में रात्रि कर्फ्यू 19 मई से 26 मई तक लगाया गया है।
सिक्किम सरकार ने 17 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 31 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया है।
उत्तराखंड में 25 मई की सुबह तक कर्फ्यू है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण 26 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
रामदेव ने वापस लिया एलोपैथी पर दिया बयान, जताया खेद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पत्र का भी दिया जवाब