शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Update : 23 may
Written By
Last Updated : रविवार, 23 मई 2021 (23:37 IST)

CoronaVirus Live Update: महाराष्ट्र में संक्रमण के 26,672 नए मामले, 24 घंटे में 594 की मौत

CoronaVirus Live Update: महाराष्ट्र में संक्रमण के 26,672 नए मामले, 24 घंटे में 594 की मौत - CoronaVirus Live Update : 23 may
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 3741 की मौत हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

11:36 PM, 23rd May
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई।
 
हरियाणा : सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन का 31 मई तक विस्तार कर दिया है। राज्य के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश में कहा कि पहले 24 मई तक लागू लॉकडाउन को  एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए किया जाता है। हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने कहा कि कुछ छूट भी दी गई है जैसे मुहल्ले की दुकानों को  दिन में भी खोलने की अनुमति होगी। अन्य दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक सम-विषम  (ऑड-इवन) के आधार पर खोली जा सकेंगी।
 
मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में आगामी 1 जून से धीरे-धीरे ढील दिए जाने की शनिवार को घोषणा की थी। प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में शनिवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था, हमारा लक्ष्य 31 मई तक हमारे राज्य को कोविड-19 से मुक्त करना है। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गये कोरोना कर्फ्यू को हमें धीरे-धीरे अनलॉक करना होगा। दुनिया को आगे बढ़ना है लेकिन हमें इस तरह से अनलॉक करना है कि कोविड-19 फिर से नहीं फैले।
 
ओडिशा : कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 12,852 नए मामले आने से रविवार को कुल  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई। पिछले दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद भी यहां  मामलों में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,484 हो गई। ओडिशा में 1 जून तक लॉकडाउन लगा हुआ है।
 
उत्तरप्रदेश सरकार ने भी शनिवार को 31 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू में विस्तार  किया।
दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाया है जबकि  आंध्रप्रदेश में कर्फ्यू जारी रहेगा।

पुडुचेरी की सरकार ने भी रविवार को 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा की क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम सरकार ने आईजल और अन्य जिला मुख्यालयों में पूर्ण लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक किया है। नगालैंड, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में पाबंदियां इस महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं।

10:57 PM, 23rd May
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई। इसके 594 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 88,620 तक पहुंच गई है जबकि 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या अब 51,40,272 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,48,395 है। मुंबई में संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,96,910 तथा 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,565 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 3,30,13,516 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,90,155 जांचे बीते एक दिन के दौरान हुईं।

10:44 PM, 23rd May
राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक बढ़ाया गया
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया है। सरकारी बयान के अनुसार, हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है वहां एक जून से व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है। गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में लॉकडाउन की अवधि 24 मई सुबह 5 बजे से 8 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थल पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना को 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया है। वहीं वैवाहिक कार्यक्रमों की 30 जून तक अनुमति नहीं होगी। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढाने का सुझाव दिया गया था।

11:18 AM, 23rd May
-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया है।
-प्रवक्ता ने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है।
-राज्‍य सरकार ने एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया।
-इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला मुख्यालयों समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 जिलों में विस्‍त‍ारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।

10:28 AM, 23rd May
-देश में पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नए कोरोना मरीज सामने आए, 3,55,102 डिस्चार्ज, 3741 की मौत। 
-अब तक कोरोना के कुल 2,65,30,132 मामले, 2,34,25,467 डिस्चार्ज, 28,05,399 एक्टिव मरीज और 2,99,266 की मौत। 

10:28 AM, 23rd May
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं।
-शनिवार को 18-44 आयुवर्ग के 6,82,398 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई।
-टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लाभार्थियों को खुराकें दी जा चुकी हैं।
-बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु के 10 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

10:27 AM, 23rd May
-24 घंटों में महाराष्ट्र में 26133 नए कोरोना मरीज सामने आए, 40294 रिकवर, 682 की मौत।
-राज्य में अभी तक कुल 55,53,225 लोगों के संक्रमित होने और कोरोना वायरस संक्रमण से 87,300 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31,183 नए मामले सामने आए, 61,766 मरीज स्वस्थ हुए और 451 मरीजों की मौत हो गई। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23,98,925 हो गया।
-कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए 24 मई से और दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाये जाने की घोषणा की है।