गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. In Madhya Pradesh, 36 lakh school children between the ages of 15 and 18 will get Corona Vaccine
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जनवरी 2022 (18:57 IST)

MP में 15 से 18 साल के 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से लगेगी Corona Vaccine

MP में 15 से 18 साल के 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से लगेगी Corona Vaccine - In Madhya Pradesh, 36 lakh school children between the ages of 15 and 18 will get Corona Vaccine
भोपाल। मध्य प्रदेश के अपर संचालक एवं राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के करीब 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीका लगना शुरू होगा और पहले ही दिन इस आयु वर्ग के 12 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के 36 लाख बच्चे स्कूलों में पंजीकृत हैं। उन्हें तीन से 10 जनवरी तक कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, टीकाकरण अभियान के पहले दिन तीन जनवरी को हमारी योजना 12 लाख स्कूली बच्चों को टीका लगाने की है। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में 30 लाख वयस्कों को टीका लगाया जा चुका है, जो देश में एक रिकॉर्ड है, लेकिन हम बच्चों को टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे।

शुक्ला ने बताया कि इन स्कूली बच्चों के बाद हम 15 से 18 साल आयु वर्ग के स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को टीका लगाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस अभियान में उन्हीं बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ हो।

शुक्ला ने बताया, प्रदेश में 98 प्रतिशत वयस्कों (18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों) को कोविड टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में कुल 5.49 करोड़ लोग पात्र लोगों में से अब तक 5.22 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई में फिर कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे के अंदर 8,063 नए मामले