बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ICICI Lombard, Go Digit, Flipkart offer Corona Health Insurance
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (16:59 IST)

ICICI, Go Digit, Flipkart ने की Corona स्वास्थ्य बीमा की पेशकश

Corona Virus
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वे मिलकर कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन पॉलिसी के तहत आसान दावा, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, कमरा या गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) का किराया, एम्बुलेंस सहायता और दूरस्थ सलाह का खर्च शामिल है।

एक संयुक्त बयान में इन कंपनियों ने कहा कि पॉलिसी खरीदने के लिए चिकित्सा परीक्षणों की जरूरत नहीं होगी और दावे की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी।

बयान के मुताबिक इस श्रेणी में दो पॉलिसी की पेशकश की गई है। पहली पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम राशि 159 रुपए है और इसके तहत ग्राहकों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के सकारात्मक आते ही 25,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत एम्बुलेंस सेवा सहित कुछ अन्य सहायता भी दी जाएगी।

दूसरी पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम राशि 511 रुपए है और इसके तहत एक लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के खिलाफ 15 हजार करोड़ रुपए का पैकेज नाकाफी : अमरिंदर