• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Haryana man, 84, first Indian to get Trump cocktail
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 मई 2021 (16:33 IST)

एंटीबॉडी कॉकटेल कोरोना के खिलाफ है कारगर हथियार, डोनाल्ड ट्रंप पर हुई थी इस्तेमाल, कीमत उड़ा देगी होश

एंटीबॉडी कॉकटेल कोरोना के खिलाफ है कारगर हथियार, डोनाल्ड ट्रंप पर हुई थी इस्तेमाल, कीमत उड़ा देगी होश - Haryana man, 84, first Indian to get Trump cocktail
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की लहर के बीच भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को लांच करने का ऐलान किया। ये वही मशहूर दवा है जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप को कोरोना होने पर दी गई थी। इसकी कीमत 59,750 रुपए प्रति खुराक है जो कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है। हरियाणा के 84 वर्षीय मोहब्बत सिंह देश में कोरोना के पहले मरीज हैं जिन्हें एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग दी गई है।
 
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर नरेश त्रेहन के मुताबिक जब कैसिरिविमैब और इमदेविमाब को कोरोना संक्रमित रोगी में प्रारंभिक अवस्था में इंजेक्ट किया जाता है तो यह वायरस को रोगी की कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकता है। यह कोविड-19 के खिलाफ काम कर रहा है और B.1.617 के खिलाफ भी प्रभावी है। यह एक नया हथियार है।
 
डॉ. त्रेहन के मुताबिक प्लाज्मा के साथ-साथ कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही रेमेडिसिविर और टोसिलिजुमैब से ये दवा बिल्कुल अलग है। शोध के अनुसार जिन मरीजों को ये दवा दी गई उनमें से 80 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। कोरोना के लक्षण के समय को कम करने के साथ साथ ही इसके इस्तेमाल से मृत्यु दर में भी कमी आती है।
 
सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा कि एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से 2 लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है। (एजेंसियां)