गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE Advanced 2021 exams postponed due to COVID-19 surge
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (15:30 IST)

IIT में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित

IIT में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित - JEE Advanced 2021 exams postponed due to COVID-19 surge
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं पर स्पष्ट देखा जा रह है। IIT में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि अभी अगली तारीख की भी घोषणा नहीं की गई है।
 
दरअसल, जेईई मेन्स पहले ही स्थगित हो चुकी है। इसी के चलते एडवांस को स्थगित करने का निर्णय किया गया है। क्योंकि जेईई पास करने वाले परीक्षार्थी ही एडवांस के लिए पात्र होते हैं। 
 
कोविड 19 के कारण IIT प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस स्थगित कर दी गई है. फिलहाल संशोधित तिथियों की उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस 2021 परीक्षाएं 3 जून को आयोजित होने वाली थीं। चूंकि जेईई मेन्स नहीं हुई इसलिए एडवांस को भी स्थगित करना पड़ा। आईआईटी खड़गपुर ने भी ट्‍वीट कर कहा है कि जुलाई में होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 
 
सूचना के मुताबिक मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए JEE एडवांस जो कि 3 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली थी, स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
ये भी पढ़ें
चक्रवात 'यास' के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भरा पानी, कारें पानी में बहती दिखीं