मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Minister Satish Dwivedi brother resigns from post in UP
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (14:49 IST)

गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर बने यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई का इस्तीफा

गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर बने यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई का इस्तीफा - Minister Satish Dwivedi brother resigns from post in UP
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। द्विवेदी ने कहा कि व्‍यक्तिगत कारणों से वह इस्‍तीफा दे रहे हैं।

वे गरीब कोटे से सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बने थे। उनकी नियुक्ति पर बवाल मचा हुआ था। डॉ. अरुण पर आरोप है कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के नौकरी में रहते हुए गलत ढंग से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट हासिल किया था। 

मंत्री के भाई की ईडब्ल्यूएस कोटे से हुई नियुक्ति के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। मंत्री पर भी आरोप लगे कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत ढंग से अपने भाई की नियुक्ति विवि में करा दी।

बवाल मचने पर राज्यपाल ने भी इस मामले में मांगा था। राजभवन से जवाब-तलब किए जाने के बाद विवि में हड़कंप मच गया था।
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर पढ़ें वह 7 फैसले जिन्होंने रचा इतिहास