गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. female health care worker who was vaccinated on-january 19 expired today
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (21:54 IST)

तेलंगाना में महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत, 19 जनवरी को लगा था टीका

Corona
तेलंगाना में एक महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गई। महिला हेल्थ वर्कर ने 19 जनवरी को वैक्सीन लिया था। 

खबर के अनुसार जिला एईएफआई (एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) कमेटी इस मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट राज्य एईएफआई कमेटी को भेजेगी। 
 
इससे पूर्व तेलंगाना के निर्मल जिले के कुंठाला सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले विठ्ठल नाम के शख्स का दिल का दौरा पड़ने मौत हो गई। विठ्ठल ने भी 19 जनवरी को 11 बजे कोरोना वैक्सीन ली थी। विठ्ठल की मौत पर निर्मल के चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि इसका कोरोना वैक्सीन का मौत से संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें
पंजाब नगर निकाय चुनाव : AAP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की एक और सूची