बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ओप्पो ने नोएडा फैक्टरी में काम रोका, 3000 कर्मचारियों की होगी Corona संक्रमण की जांच
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (11:31 IST)

ओप्पो ने नोएडा फैक्टरी में काम रोका, 3000 कर्मचारियों की होगी Corona संक्रमण की जांच

OPPO
नई दिल्ली। चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने रविवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है। कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा।
कंपनी ने उत्तरप्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था। कंपनी ने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए उन सभी कर्मचारियों के सैंपल भेजे हैं जिन्हें काम में शामिल होना है।
 
ओप्पो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है। कंपनी ने कहा कि सिर्फ नकारात्मक परीक्षण परिणाम वाले कर्मचारियों को ही फिर से काम करने की इजाजत दी जाएगी। (भाषा)