Delhi में 24 घंटे में Corona के 1083 केस आए सामने, 4000 के करीब पहुंची एक्टिव पेशेंट की संख्या
नई दिल्ली। Delhi Corona update : राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। लगातार दूसरे दिन 1000 से ज्यादा मामले सामने आए।
पिछले 24 घंटे में राजधानी में 1083 कोरोना मरीज सामने आए जबकि इस अवधि में 812 लोग ठीक हुए। 1 व्यक्ति की मौत भी कोरोना से गई। राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,975 हो चुकी है।
राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.48% पर पहुंच चुका है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
इस बीच देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है। दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में प्रमुख अधिकारी और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इसमें कोरोना से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है।